Bijnor Farming News: खून पसीने और गाढ़ी कमाई से तैयार की गई फसलों (Crops) को आवारा पशुओं (Stray Animals) के झुंड ने चौपट कर दिया तो तंग आकर एक किसान (Farmer) ने अपनी पांच बीघा लहलहाती फसल को ट्रैक्टर चलाकर उजाड़ दिया. उसने ट्रैक्टर चलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट भी कर दिया. इन दिनों ज़िले भर में गेहूं के खेत में आवारा पशु घुस रहे हैं और अपनी पैरों से उन्हें रौंद रहे हैं. इस वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.


किसान अपनी समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच रहे हैं. हालांकि उनका आरोप है कि प्रशासन से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. आए दिन आवारा पशु खेत का रुख करते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. पशुओं की हरकत से परेशान होकर किसान जितेंद्र सिंह ने अपने खेत से फसल नष्ट करने का ही फैसला कर लिया. बिजनौर के नाईवाला में रहने वाले जितेंद्र सिंह ने पांच बीघा फसल पर ट्रैक्टर चला दी. उनके इस कदम से आसपास के किसान भी हैरान हैं. 


जितेंद्र सिंह ने बताई अपनी आपबीती
किसान जितेंद्र सिंह ने एबीपी गंगा को बताया, 'आवारा पशुओं को रोकने के बाद भी वे फसल को नष्ट कर रहे थे. इस संबंध में ग्राम प्रधान और प्रशासन से शिकायत लगाई पर नतीजा कुछ नहीं निकला. तंग आकर मैंने फसल पर ट्रैक्टर चला दी.' इससे पहले भी बिजनौर के खटाई गांव का वीडियो वायरल हुआ था जहां एक किसान ने अपने आठ बीघे की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर बर्बाद कर दिया था. किसान मोहम्मद वसी का कहना था कि उसकी अच्छी फसल तैयार हुई थी लेकिन आवारा पशु फसल को बर्बाद कर रहे थे. उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया.


ये भी पढ़ें-


Watch: बीएसपी विधायक ने कहा- 'फ्री में दूंगा अपनी 30 बीघा जमीन', लेकिन सीएम योगी के सामने रखी एक शर्त