Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले (Bijnor) में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में 22 वर्षीय एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़वाला जमनावाला में बुधवार दोपहर हुई. 22 वर्षीय आकाश होली (Holi 2023) खेल कर रहा था. इसी दौरान उसने एक युवक पर रंग लगा दिया. इस पर उनके बीच तीखी बहस हो गई. मौके पर जुटे लोगों ने आकाश को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने मामला सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस घायल आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


बिजनौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ प्रवीण रंजन ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हल्दौर थाना प्रभारी (एसएचओ) उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी रवि कुमार, मोहन, रोहित, और अनुज खिलाफ आईपीसी की धारा 34 (सामान्य इरादे), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (अपमानजनक भाषा), 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


होली पर गुलाल लगाना पड़ा भारी
इससे पहले महाराजगंज में होली के त्योहार पर गुलाल लगाना एक युवक भारी पड़ गया. इस छोटी सी बात पर युवक की दूसरे शख्स से कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद युवक जब अपने घर पहुंचा तो अचानक उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये घटना श्यामदेवड़ा थाना क्षेत्र के मोहमदा टोला की है.


UP Politics: यूपी में अबतक फेल नहीं हुआ है BJP का ये फॉर्मूला, दांव चला तो 2024 में विपक्ष की बढ़ेगी मुश्किल


एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.