UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) और अमरोहा (Amroha) में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक इनकी मौत बिजली गिरने (lightening) से हुई है. पहली घटना बिजनौर की है जहां शनिवार को बिजली गिरने से 27 साल के एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान भारतीय किसान यूनियन (युवा) के जिला महासचिव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ट्रैक्टर पर आ गिरी बिजली


दूसरी घटना अमरोहा जिले की है जहां कनौटा गांव में शनिवार शाम ट्रैक्टर पर बिजली गिर जाने से उसमें सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. ये सभी मजदूर पेड़ काटकर लौट रहे थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान प्रेमचंद्र (28), राजेंद्र सिंह (32) और रिफाकत अली (55) के रूप में हुई है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.


UP Politics: यूपी चुनाव का जिक्र करते हुए CM योगी ने अजय लल्लू पर कसा तंज, कांग्रेस नेता ने किया पलटवार


घटना में घायल हुए लोगों की पहचान वसीम, नवाजिस, अनीस, कलवा, इमरान, मनराज और देवेंद्र के रूप में हुई है. उन्हें हसनपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट बी के त्रिपाठी ने मीडिया को बताया, 'तीनों दिहाड़ी मजदूर थे और काम पूरा करके वे अपने घर लौट रहे थे, तभी बिजली उनके ट्रैक्टर पर गिरी.'


Maharajganj Crime News: खुद के बच्चे नहीं हुए तो महिला ने अस्पताल से चुरा ली नवजात बच्ची, पुलिस ने 17 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार