(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bijnor News: जारी है खूंखार गुलदार का आतंक! शौच करने गई महिला को बनाया शिकार, अब तक 3 की मौत
Bijnor Guldar Attack: डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला परपीछे से अटैक किया गया इसलिए संभलने का मौका नहीं मिल पाया. गर्दन पर वार ज्यादा होने से रक्त स्राव के कारण महिला की मौत हो गई.
Bijnor Guldar News: बिजनौर (Bijnor) में खूंखार गुलदार के आतंक से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और यही वजह है कि गुलदार के हमले में अभी हाल ही में 3 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा तकरीबन 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. वन विभाग के ठोस कदम न उठाने से बेकसूर लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है. वहीं डीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि गुलदार को ट्रैक करने का प्रयत्न किया जा रहा है. अब तक तीन मौत हो चुकी है और करीब सात लोग घायल हुए हैं.
दरअसल, बिजनौर के नगीना काज़ीवाला गांव की 42 साल की महिला मिथिलेश शनिवार सुबह तड़के घर से कुछ ही दूरी पर जंगल अकेली शौच के लिए निकली थी, इसी दौरान पीछे से ईंख से निकल कर गुलदार ने मिथिलेश पर हमला करके उसे अपना निवाला बना डाला, गांव में मिथिलेश की मौत की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई, जिसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में निहत्थे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खूंखार गुलदार की तलाश में जुट गए.
शौच करने गई महिला को गुलदार ने खाया
खेत पर पड़ी मिथिलेश की लाश मिलने के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. साथ ही गुलदार के खौफ़ के मारे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चला है, हालांकि वन विभाग अब खूंखार गुलदार की मूवमेंट लेने के लिए हादसे के इर्द-गिर्द ट्रैप कैमरे और ड्रोन उड़ाकर उसकी लोकेशन ली जाएगी ताकि गुलदार को पिंजरे में आसानी से कैद किया जा सके.
डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला शौच के लिए गई थी, उसी दौरान उस पर अटैक किया गया है. पीछे से अटैक किया गया इसलिए संभलने का मौका नहीं मिल पाया. गर्दन पर वार ज्यादा होने से रक्त स्राव के कारण महिला की मौत हो गयी, वहां पर ट्रैपिंग के लिए ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं, साथ में केजेज भी भिजवाए गए हैं और ड्रोन कैमरे से वहां पर नजर भी रखी जा रही है. ट्रैक करने का प्रयत्न किया जा रहा है. अब तक दो बच्चियों और एक महिला की हमले में मौत हो चुकी है और करीब सात लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-