School Closed: बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने दिए 10 और 11 जुलाई को स्कूल बंद रखने के निर्देश
Bijnor News: बिजनौर के जिला अधिकारी ने 10 और 11 जुलाई को पहली से लेकर आठवीं तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. भारी बारिश की वजह से ये फैसला लिया गया है.
![School Closed: बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने दिए 10 और 11 जुलाई को स्कूल बंद रखने के निर्देश Bijnor heavy rain alert DM gave instructions to keep schools closed on 10 and 11 july School Closed: बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने दिए 10 और 11 जुलाई को स्कूल बंद रखने के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/53b348b94d30adfd3c466b7d1ebd2d111688958363349275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor School Closed: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. कई रास्ते बंद हो गए हैं, तो कहीं पानी भरने की वजह से जाम के हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए कई जनपदों में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बिजनौर जनपद में भी बारिश से लोगों का बुरा हाल है. यहां पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसे देखते हुए डीएम ने दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं.
बिजनौर जिले में दो दिन से लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए बिजनौर के जिला अधिकारी ने 10 और 11 जुलाई को पहली से लेकर आठवीं तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि भारी बारिश को देखते हुए 10 जुलाई और 11 जुलाई को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे. दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण डीएम ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए.
डीएम ने जारी किए आदेश
बिजनौर के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जारी किए गए अपने नोटिस में सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है. विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव के द्वारा यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि जनपद में 10 और 11 जुलाई को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे. इसी तरह नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए गए हैं. नोएडा में सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए . भारी बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है.
गाजियाबाद में भी बारिश के कारण दो दिन और उसके बाद कांवड़ यात्रा के चलते 17 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने पहले कांवड़ यात्रा के कारण रविवार तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, नदियां उफान पर, कई इलाकों में भरा पानी, हेल्पलाइन नंबर जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)