Bijnor Crime News: पत्नी कर रही थी साथ में रहने की जिद, पति ने गला दबाकर खेत में दफनाया शव
UP News: बिजनौर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि वह उसके साथ दिल्ली में रहने की जिद कर रही थी. आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर शव को खेत में दफना दिया था.
![Bijnor Crime News: पत्नी कर रही थी साथ में रहने की जिद, पति ने गला दबाकर खेत में दफनाया शव Bijnor Husband killed his wife by strangulation buried dead body in field Bijnor Crime News: पत्नी कर रही थी साथ में रहने की जिद, पति ने गला दबाकर खेत में दफनाया शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/65111d51751dceeef2a2a5f00504185d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor News: दिल्ली (Delhi) में साथ रहने की जिद करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर उसका शव खेत में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रिहाना परवीन ने थाना हीमपुर दीपा पर 31 मई को तहरीर दी कि उसकी छोटी बहन चायना कहीं चली गयी है.
पति ने कबूला अपराध
पुलिस ने बुधवार को चायना के पति नसीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने गांव के बाहर अपने गन्ने के खेत मे चायना का शव दफनाया है. पुलिस ने बताया कि चायना नसीम की दूसरी पत्नी थी और उसके साथ वह दिल्ली में रहता था लेकिन, गांव में रहने वाली पहली पत्नी रजिया परवीन की बेटी के इलाज के लिए गांव में आया था. चायना दिल्ली चलने के लिए अक्सर लड़ती थी.
यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव की तारीख का एलान, 20 जून को वोटिंग और नतीजे
26 मई की रात हुई थी घटना
पुलिस ने बताया, नसीम ने बताया कि 26 मई की रात चायना दिल्ली चलने को लेकर बहुत झगड़ रही थी. गुस्से में आकर नसीम ने चायना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए नसीम ने अपने भाई अतीक और पहली पत्नी रजिया परवीन की मदद से चायना का शव अपने खेत पर ले जाकर दफना दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)