Bijnor News: दिल्ली (Delhi) में साथ रहने की जिद करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर उसका शव खेत में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रिहाना परवीन ने थाना हीमपुर दीपा पर 31 मई को तहरीर दी कि उसकी छोटी बहन चायना कहीं चली गयी है.


पति ने कबूला अपराध
पुलिस ने बुधवार को चायना के पति नसीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने गांव के बाहर अपने गन्ने के खेत मे चायना का शव दफनाया है. पुलिस ने बताया कि चायना नसीम की दूसरी पत्नी थी और उसके साथ वह दिल्ली में रहता था लेकिन, गांव में रहने वाली पहली पत्नी रजिया परवीन की बेटी के इलाज के लिए गांव में आया था. चायना दिल्ली चलने के लिए अक्सर लड़ती थी.


यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव की तारीख का एलान, 20 जून को वोटिंग और नतीजे


26 मई की रात हुई थी घटना
पुलिस ने बताया, नसीम ने बताया कि 26 मई की रात चायना दिल्ली चलने को लेकर बहुत झगड़ रही थी. गुस्से में आकर नसीम ने चायना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए नसीम ने अपने भाई अतीक और पहली पत्नी रजिया परवीन की मदद से चायना का शव अपने खेत पर ले जाकर दफना दिया.


यह भी पढ़ें- Service Charge in Restaurants: रेस्तरां में मनमाना सर्विस चार्ज वसूलना सही नहीं! सरकार जल्द लाएगी दिशा-निर्देश, आज हुई मीटिंग