Bijnoe News: 15 अगस्त पर इंस्पेक्टर कोतवाली शहर को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन मेडल अवार्ड से नवाजा जाएगा. गृह मंत्रालय केंद्र सरकार ने यूपी पुलिस को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन मेडल अवार्ड भेजा है. साल 2019 में रामपुर जिले में मासूम के अपहरण, दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. बिजनौर कोतवाली शहर में तैनात इंस्पेक्टर राधेश्याम ने इस केस की विवेचना की थी. इंस्पेक्टर ने विवेचना कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाई थी. बिजनौर पुलिस लाइन्स में परेड के दौरान  बेस्ट विवेचना मेडल अवार्ड व पुलिस सराहनीय अवार्ड दिया जाएगा.


राधेश्याम ने निभाया वर्दी का फर्ज 


स्वतंत्रता दिवस पर अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों, दारोगाओं ,थाना प्रभारियों और बड़े बड़े अफसरों को किसी न किसी पुलिस अवार्ड से हर साल नवाजा जाता है. इस साल 15 अगस्त को एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर को गृह मंत्रालय ने बेस्ट पुलिस विवेचक अवार्ड के लिए चुना है, जिसने एक ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को एक बाल के सहारे न सिर्फ सलाखों तक पहुंचाया बल्कि उस दरिंदे को कानून से फांसी की सजा दिलाकर वर्दी का फर्ज निभाया. थाना शहर कोतवाली बिजनौर में तैनात प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने इस मामले को सुलझाया. राधेश्याम का नाम साल 2020-21 में यूपी की बेस्ट 8 विवेचनाओं में प्रथम स्थान मिला है. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राधेश्याम को बेस्ट विवेचक मेडल के लिए चुना गया है. 


ये था मामला 


दरअसल, साल 2019 को रामपुर जिले के सिविल लाइन इलाके के काशीराम कालोनी के रहने वाले शरीफ पुत्र मुन्ना ने 8 मई 2019 को अपनी 6 साल के मासूम बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने मासूम की काफी तलाश की, लेकिन कई दिनों तक मासूम का कुछ पता नहीं चला. फिर मासूम बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच टीम बनाई और शक के आधार पर कई युवकों को उठाकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर ये जांच यूपी पुलिस के तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम को सौंपी गई. विवेचक इंस्पेक्टर राधेश्याम ने शक के आधार पर वहीं के रहने वाले नाजिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो नाजिल ने जो पुलिस पूछताछ में खुलासा किया वो बेहद ही चौंकाने वाला था. नाजिल की निशान देही पर पहले तो मासूम बच्ची का सड़ा गला शव बरामद किया . 


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand News: गुलदार से भिड़ गई महिला, जमकर हुआ संघर्ष, इस तरह बची जान