UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ऐसा कलयुगी चाचा जिसने दो मासूम बच्चियों को सुनसान इलाके में ले जाकर मुंह काला किया. बदहवास हालत में मासूम बच्चियों ने परिजनों को जब आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है साथ ही फरार आरोपी दरिंदे चाचा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
कलयुगी जमाने में कब किसकी बुरी नियत हावी हो जाए कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ उस वक्त हुआ जब बिजनौर के वाजिदपुर इलाके में बीती रात बारात आई थी, इसी दौरान शादी समारोह में खाना खिलाने में मशगूल थे, इसी बीच बारात में आए आरोपी दरिंदा चाचा की नजर दो मासूम छह व 5 साल की बच्ची पर बुरी नजर पड़ गई. चाचा दोनों मासूम बच्चों को बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले गया, जहां पर चाचा ने मासूम बच्चियों के साथ मुंह काला किया. दोनों मासूम बच्चियां बदहवास हालत में सुबह मिलीं.
मासूम बच्चियों ने परिजनों को आपबीती बताई, पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की इधर पुलिस के अफसरानों ने आनन फानन में टीम गठित कर जांच शुरू की साथ ही घटनास्थल पर डॉग स्कॉवड की टीम ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने दरिंदे आरोपी चाचा के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दोनों मासूम बच्चियां इस वक्त अस्पताल मे भर्ती है.
इस मामले को लेकर एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज सुबह एक पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में बारात आई हुई थी. रात में उनकी 6 वर्षीय बच्ची और उनके साले की बच्ची मिसिंग हो गई थी. ढूंढने पर वो सुबह मिली तो उन्होंने ये बताया कि बारात में एक चाचा आए हुए थे, चाचा ने उनके साथ गलत कार्य किया है. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, बच्चियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, शादी और बारात की वीडियो में उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.