Bijnor News: मां के साथ मंदिर जा रही थी 14 साल की अदिति, तेंदुए ने मार डाला
UP News: अदिति को गर्दन और पीठ में चोटें आई थीं. दहशत में आए लोगों ने वन अधिकारियों से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले के नगीना थाना अंतर्गत किरतपुर गांव में 14 साल की लड़की अदिति को तेंदुए (Leopard) ने मार डाला. घटना शुक्रवार देर शाम की है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. हमले के समय अदिति अपनी मां कुसुम के साथ थी. वह दोनों साथ गांव से बाहर कुछ दूरी पर स्थित शिव मंदिर जा रही थी. इसी दौरान वहां पहुंचा तेंदुआ उनकी बेटी को घसीटते हुए पास के गन्ने के खेत में ले जाने लगा.
कुसुम ने कहा, जैसे ही हम मदद के लिए चिल्लाए, मंदिर में मौजूद अन्य लोग लोग दौड़े और कुछ मीटर तक तेंदुए का पीछा किया. तेंदुआ लड़की को छोड़कर भाग गया. अदिति को तुरंत नगीना सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. अदिति को गर्दन और पीठ में चोटें आई थीं.
लोगों ने वन अधिकारियों से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई
दहशत में आए लोगों ने वन अधिकारियों से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है. वन अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि हमने तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरे लगाए हैं. इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है. डीएफओ ने कहा कि, पीड़ित परिवार को मुआवजा स्थानीय वन अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद दिया जाएगा.
इससे पहले गाजियाबाद में कोर्ट परिसर के अंदर अचानक घुस आए तेंदुए के चलते अफरा-तफरी मच गई थी. इस दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला भी किया, जिससे 6 लोग घायल हुए. लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हाथ लगी थी.