UP: यूपी के बिजनौर में एक प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां प्रेमी-प्रेमिका ने घर में रखा ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना में इलाज के दौरान प्रेमी ने दम तोड़ दिया जबकि प्रेमिका अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर प्रेमी और प्रेमिका ने घर से नाराज होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. प्रेमी और प्रेमिका को उनके घर वालों ने जहर खाने के बाद निजी अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टर ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.


प्रेमी की हो गई है मौत
चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर कस्बे के रहने वाली लड़की और अशोक नाम के युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर घर से नाराज होकर जहर खा लिया. पता चला है कि दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन घरवालों की मर्जी ना होने के कारण दोनों काफी परेशान थे. लड़के की चाची शिक्षिका ने बताया कि कल प्रेमिका प्रियंका ने अपने प्रेमी अशोक को अपने घर बुलाया था. जहां पर लड़की के घरवालों ने दोनों को देख लिया था. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने प्रेमी की पिटाई कर दी. जिसको लेकर प्रेमिका ने अपने घर वालों को जहर खाने की धमकी देते हुए लड़के को छोड़ने की बात कही थी. इसी दौरान घर वालों से परेशान होकर प्रेमिका ने जहर खा लिया. प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने निजी अस्पताल गए. लेकिन हालत गंभीर देखते हुए  उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर प्रेमिका का इलाज किया जा रहा है .वही प्रेमी अशोक ने भी रविवार को अपने परिजनों से परेशान होकर सुबह जहर का सेवन कर लिया था. जहरीला पदार्थ खाने के कारण अशोक की मौत हो गई है .जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है.


Watch: अलीगढ़ के शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद


की जाएगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जलीलपुर के रहने वाले युवक युवती का आपस में प्रेम प्रसंग था. दोनों ने अपने-अपने घरों पर जहरीला पदार्थ खा लिया. लड़की पक्ष की तरफ से दुराचार की तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


UP: बरेली के स्कूल में फीस ना देने पर 35 बच्चों को बनाया गया बंधक, पैरेंट्स ने जमकर किया हंगामा