कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करेंगे शिव भक्त, हरिद्वार जाने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट
महाशिवरात्रि से पहले शिव भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. हरिद्वार जाने से पहले शिव भक्तों को कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. शिव भक्तों को परेशानी न हो इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने मुक्कमल तैयारी की है.
![कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करेंगे शिव भक्त, हरिद्वार जाने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट bijnor Mahashivaratri kanwar yatra Shiva devotees should follow corona guidelines ann कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करेंगे शिव भक्त, हरिद्वार जाने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/06195358/bijnor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिजनौर: महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही सड़कों और मंदिरों पर शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. ऐसे में हरिद्वार कांवड़ ले जाने से पहले शिव भक्तों को कोविड-19 की गाइडलाइन्स के तहत ही होकर गुजरना होगा. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने शिव भक्तों को परेशानी न हो इसे लेकर मुक्कमल तैयारी कर ली है.
पुलिस है मुस्तैद उत्तर प्रदेश का बिजनौर एक मात्र ऐसा जिला है जहां महाशिवरात्रि के मौके पर सबसे ज्यादा भक्त कांवड़ लेकर दूरदराज से आते हुए नजीबाबाद और मंडावली हरिद्वार मार्ग से होकर गुजरते हैं. महाशिवरात्रि का पर्व बेहद नजदीक है, ऐसे में पुलिस शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. पूरे जिले को तीन सुपर जोन 6 सर्व जोन को 22 सेक्टर में विभाजित किया गया है.
कोरोना टेस्ट है जरूरी 5 हाइवे और 2 सब हाइवे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. सात अन्य कंट्रोल रूम जगह-जगह स्थापित किए गए हैं. सात अस्थाई चेक पोस्ट कावड़ियों के लिए बनाए गए हैं. बिजनौर के मशहूर और ऐतेहासिक मोटा महादेव के मंदिर में शिव भक्त रुककर आराम करते है, साथ ही जलाभिषेक भी करते हैं. शिव भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ने लगी है. लेकिन, इस बार सभी शिव भक्त कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ही त्योहार मनाएंगे. उत्तराखंड सरकार की तरफ से हरिद्वार जाने से पहले शिव भक्तों को अपना कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें:
पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, गैंगस्टर एक्ट के तहत भी चलेगा मुकदमा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)