Bijnor: हरियाणा पुलिस की कस्टडी में बिजनौर के मेडिकल स्टोर मालिक की मौत, इस वजह से हुआ था अरेस्ट
दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए बिजनौर के व्यवसायी की हरियाणा पुलिस की हिरासत में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
UP News: हरियाणा (Haryana) पुलिस की कस्टडी में बिजनौर (Bijnor) के एक मेडिकल स्टोर मालिक (Medical Store Owner) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसकी होटल की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में हरियाणा पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. अब इस घटना की यूपी और हरियाणा पुलिस मिलकर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
मेडिकल स्टोर का मालिक संजीव कुमार बिजनौर जिले के नजीबाबाद का रहने वाला था. उसे दो दिन पहले हरियाणा के पंचकूला शहर से गिरफ्तार किया गया था. उसके दुकान में नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही थीं. इसी मामले में गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस संजीव को वालिया होटल पूछताछ के लिए लेकर गई थी. अगली सुबह पुलिस को संजीव के होटल से गिरने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही यूपी और हरियाणा की पुलिस उसे जिला अस्पताल ले जा रही थी लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
संजीव छत से कैसे गिरा इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और दोनों राज्यों की पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. उधर, संजीव की अचानक मौत के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि परिवार ने पुलिस पर संजीव को धक्का देने का आरोप लगाया है. यह नशे की दवाई बेचने के मामले में पहली गिरफ्तारी नहीं है. इससे पहले यूपी के संभल और मुरादाबाद में भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें -
Kedarnath Dham: दीपावली से पहले सज गया केदारनाथ धाम, 27 अक्टूबर को 6 महीने के लिए बंद हो जाएंगे कपाट