(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bijnor News: शहद बेचने के बहाने चोरी के लिए घर की करते थे रेकी, अब प्लानिंग करते गिरफ्तार, लाखों रुपये समेत तमंचा बरामद
बिजनौर (Bijnor) में पुलिस ने सोमवार को दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो शहद बेचने के बहाने घर की रेकी कर चोरी करते थे. पुलिस ने इन्हें प्लानिग करने के दौरान धर दबोचा है.
UP News: बिजनौर (Bijnor) में सोमवार को पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो गली मोहल्लों में शहद बेचने के बहाने घरों की रेकी करते थे. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों ही शातिर चोरों को चोरी की प्लानिंग करने के दौरान धर दबोचा है. इनके पास से चोरी के लाखों रुपए की कीमत के जेवरात 32 हजार रुपए नकद और दो अवैध तमंचे बरामद हुए. पुलिस दोनों शातिर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कयावद में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
बिजनौर के मंडावर के दौलतपुर में बीती 6 और 7 जुलाई की रात में दो घरों में चौरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरी के खुलासे के लिए स्वाट टीम और अन्य पुलिस को लगाया गया था. बीती रात पुलिस चेकिंग के दौरान नाईवाला तिराहे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर दोनों ने दो घरों में चोरी की वारदात को कबूला है. साथ ही इनके पास से दो अवेध तमंचे और चोरी किये 32 हजार रुपए और डेढ़ लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं. दोनों चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की कवायद में जुट गई है.
क्या बोले सिटी एसपी?
एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि 6-7 जुलाई की रात में मंडावर थाने के दौलतपुर गांव में दो घरों में चोरी की वारदात हुई, जिसके खुलासे के लिए थाना मंडावर पुलिस, स्वाट, सर्विलांस को लगाया गया था. रविवार की रात में नाई वाला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिनके पास से अवैध तमंचा मिला पूछताछ करने पर उन्होंने इन दोनों घरों में चोरी करना स्वीकार किया. इनकी निशानदेही पर लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और 32 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-