UP News:  बिजनौर (Bijnor) की रहने एक महिला मनदीप कौर (Mandeep Kaur) ने अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में घरेलू हिंसा से तंग आकर खुदकुशी कर ली और इसके पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था. उसके पति पर मारपीट करने और मायके वालों से दहेज मांगने का आरोप है. मनदीप के पति को हिरासत में लिया गया है जबकि बिजनौर पुलिस ने सास-ससुर और देवर पर केस दर्ज किया है. तीनों फरार बताए जा रहे हैं.


खुदकुशी से पहले मनदीप ने बनाया था वीडियो


मनदीप बिजनौर के ताहरपुर की रहने वाली थी. उसकी 2015 में पड़ोस के ही गांव बढ़िया निवासी रनजोत वीर सिंह उर्फ जोधा से हुई थी. मनदीप कौर के मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही रनजोत वीर सिंह अपनी पत्नी मनदीप के साथ मारपीट करने लगा. पति-पत्नी में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा रहता था. बेटी के जन्म के बाद रनजोत और मनदीप टूरिस्ट वीजा पर न्यूयॉर्क चले गए.वहां पर रनजोत ने पहले टैक्सी चलाई फिर ट्रक खरीद लिया और ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया. पति आए दिन मनदीप को टॉर्चर करता था. दहेज की डिमांड करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर 1 जुलाई की सुबह घर में अकेली मनदीप ने अपने मोबाइल से रोता हुआ वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.  वीडियो वायरल करने के कुछ देर बाद उसने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. मनदीप और रनजोत की दो बेटियां हैं. 


बेटा न होने पर दिया जाता था ताना


इधर, बिजनौर की नजीबाबाद थाने की पुलिस ने रनजोत के  पिता मुख्तियार सिंह, मां कुलदीप राज कौर और भाई जसवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है और तीनों फिलहाल फरार हैं. मनदीप की बहन कुलदीप कौर ने बताया, 'शादी के कुछ टाइम तक तो वो अच्छे रहे लेकिन बाद में उनकी मांग बढ़ने लगी. ढाई साल बाद वह न्यूयॉर्क चली गई. तब उनकी छोटी बेटी डेढ़ साल की थी. मेरी बहन के पति उसे टॉर्चर करने लगे. हमने उनके मम्मी-पापा को बुलाया और कहा कि उन्हें समझाइए. उसकी जब दो बेटी हो गई तो उससे यह तक कहा गया कि यह लड़के को जन्म नहीं दे सकती.' बहन का आरोप है कि वह 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था. उसने मनदीप के साथ मारपीट की थी जिसका फोटो बहन कुलदीप को भेजा था. बताया जा रहा है कि मनदीप के पिता ने दोस्तों की मदद से अमेरिका में शिकायत दर्ज कराई थी और दोनों को अलग कराया गया था लेकिन मनदीप ने समझौता कर लिया. कुलदीप का कहना है कि वह धीरे-धीरे बातें छुपाने लगी थी.


उधर, बिजनौर के एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि मंदीप कौर महिला सुसाइड मामले में महिला के सास ससुर और देवर  के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पति रनजोत सिंह सिद्धू अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस की हिरासत में है.