'मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, तुम्हारा राज खत्म...' सपा विधायक महबूब अली का बयान
Samajwadi Party MLA महबूब अली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुगलों पर इस देश ने 800 साल राज किया. वो भी नहीं रहे. तुम क्या रहोगे.
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दिया है. महबूब अली ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है. तुम्हारा राज खत्म हो गया है. सपा विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया. जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे.
साल 2027 के चुनाव के संदर्भ में अमरोहा विधायक महबूब अली ने कहा कि 2027 में तुम जाओगे जरूर,हम आयेंगे जरूर. बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से दिए बयान की काफी चर्चा हो रही है.
रणदीप सुरजेवाला ने सीएम योगी पर दिया विवादित बयान, पूर्व डिप्टी सीएम बोले- बेकार की बात न करें
अली ने और क्या कहा?
इसके अलावा अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी आरक्षण विरोधी है.अली ने दावा किया कि संविधान सिद्धांत शब्द सपा में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है.
हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) September 30, 2024
“मुस्लिम आबादी बढ़ गई,अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा,2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे” pic.twitter.com/BlUmnaC4Dz
सपा विधायक महबूब अली का बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समजवादी पार्टी के नेता विधायक को समझना चाहिये की मोदी और योगी शेर हैं. शेर अकेले चलते हैं भीड़ में नहीं जनसंख्या बल की धमकी ना दें समजवादी नेता. हम भी कमजोर नहीं है समझ जायें वो और उनके नेता.
बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस बयान पर टिप्पणी की. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी “मुस्लिम आबादी बढ़ गई,अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा,2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे”