Bijnor News: बिजनौर में घर में अचानक लगी आग, आठ माह की बच्ची और मां की जलकर मौत
बिजनौर के एक घर में आग लगने से मां और बेटी की जलकर मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Bijnor Latest News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. एक घर में आग लगने से मां और बेटी की जलकर मौत हो गई. इससे इलाके में शोक का माहौल है. जानकारी के मुताबिक यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद में सोमवार की शाम एक घर में आग लगने से आठ माह की बच्ची और उसकी मां की जलकर मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
आग की लपटों में फंसे छह लोगों को अस्पताल ले जाया गया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे नजीबाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में आशीष अग्रवाल के घर में अचानक आग लग गई, सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग की लपटों में फंसे घर के छह लोगों को निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि तब तक आशीष की आठ माह की बेटी वाची की मौत हो चुकी थी और गंभीर रूप से झुलसी आशीष की मां सुधा और पत्नी मिताली को बिजनौर जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया जहां मिताली (32) की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वह आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में 193 नए मामले आए सामने, इतने हुए एक्टिव केस
UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा से मुस्लिमों का हुआ मोहभंग?
के कारणों की जांच कर रही है.