Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) में जल्द अमीर बनने की चाहत ने नौजवान शख्स को सलाखों के पीछे धकेल दिया है. दरअसल, मुस्लिम फंड का मुलाजिम फंड के लाखों रुपए बैंक में जमा करने के बजाए अपने ही घर में रख आया और फिर दिनदहाड़े रोड पर खड़ा होकर लूट की झूठी साजिश रच डाली. पुलिस की सख्ती के बावजूद आखिरकार आरोपी युवक ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 4 लाख रुपए रिकवर भी कर लिए हैं.


बिजनौर के धामपुर का रहने वाला काशिफ मुस्लिम फंड में नौकरी करता है. दरअसल, मंगलवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार बदमाशों ने 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अधिकारियों ने आनन-फानन में टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की तो लूट की घटना झूठी पाई गई. पुलिस के अफसरों ने काशिफ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट के सारे राज पुलिस के सामने उगल दिए.


क्या है पूरा मामला?
काशिफ मुस्लिम फण्ड में कर्मचारी रहा है और फंड के 9 लाख जमा करने जा रहा था. इसी दौरान काशिफ की नियत खराब हो गई काशिफ ने सारे पैसे घर रख दिए और फिर लूट का झूठा ड्रामा शुरू कर दिया. जैन मंदिर रोड पर खड़ा होकर लूट की झूठी खबर फैलाना शुरू कर दिया. आनन-फानन में पुलिस की टीम दौड़ी और कुछ ही घंटों में पुलिस की मेहनत रंग लाई. काशिफ के पास से पुलिस ने चार लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस मामले की कई पहलुओं से गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है.


सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पीड़ित ने खुद ही पैसा छुपा कर, पुलिस को चोरी की झूठी कहानी सुनाई. पुलिस ने जब अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया. सारा पैसा रिकवर करा लिया गया है. इस मामले सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक