Bijnor: बिजनौर में अवैध संबंध को लेकर भांजे ने अपने मामा पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये वारदात थाना हीमपुर दीपा के गांव फतेहपुर की है. जहां सतपाल नाम के शख्स को उसके भांजे सुरेन्द्र ने गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में परिजनों तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी सुरेन्द्र और वारदात में शामिल एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध संबंध के चक्कर में मारी गोली
ये वारदात 7 मार्च की है जब अवैध संबंध से नाराज सुरेन्द्र ने मामा सतपाल को गोली मार दी. गोली लगने के बाद सतपाल बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे फौरन बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में आरोपी सुरेन्द्र और उसके साथी नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा
यह भी पढ़ें: