Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) जिले के स्योहारा क्षेत्र (Seohara) में बंद रेलवे फाटक (Railway Crossing) के नीचे से मोटरसाइकिल (Motorcycle) निकालकर जा रहे दो लोगों की ट्रेन (Train) की चपेट में आने से मौत (Death) हो गयी. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात लगभग 12 बजे स्योहारा इलाके में नूरपुर मार्ग स्थित एक रेलवे फाटक को ट्रेन आने का संकेत मिलने पर बंद किया गया था , इस बीच प्रमोद कुमार (50) और स्योहारा थाने के कर्मचारी अर्जुन (35) बैरियर के नीचे से मोटरसाइकिल निकालकर जैसे ही आगे आए, तभी वे तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आ गये. उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
इससे पहले एक हादसे में तीन लोगों की मौत
यह पहली बार नहीं है जब बिजनौर में इस तरह के हादसे सामने आए हो. इससे पहले भी मार्च महीने में जिले में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी थी.
पुलिस ने बताया कि थाना नजीबाबाद के गांव बाजोपुर में एक स्कार्पियो आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी. दुर्घटना में स्कार्पियो सवार 24 वर्षीय शिवांकर पाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके भाई 32 वर्षीय राहुल पाल और कार चालक 45 वर्षीय मौहम्मद अबू बेदा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें:-
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा