Bijnor News: बीजेपी MLA की मदद से गोवंशों को मिल रही लंपी वायरस से निजात, अब तक 100 से ज्यादा पशुओं का हुआ इलाज
Lumpy Disease: बिजनौर की बीजेपी विधायिका सूची चौधरी और उनके पति मौसम ने आवारा पशुओं को बचाने की जिम्मेदारी उठाई है, जिसके बाद 100 से ज्यादा पशुओं का इलाज किया गया है.
Bijnor News: इन दिनों लंपी बीमारी रोग से ग्रसित गोवंश आए दिन दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में बिजनौर (Bijnor) सदर सीट की बीजेपी विधायिका सूची चौधरी और उनके पति मौसम ने आवारा पशुओं को बचाने की जिम्मेदारी उठाई है. यही वजह है कि धीरे-धीरे बीमार गोवंश के इलाज के बाद तबीयत में काफी हद तक सुधार होता जा रहा है. साथ ही विधायिका की इस पहल से बिजनौर के डीएम ने भी गौ रक्षा सेवा करने की तहे दिल से तारीफ की है.
क्या है पूरा मामला?
यूपी के बिजनौर में तेजी से फैल रही गोवंश में लंबी बीमारी रोग से ग्रसित पशुओं को मुकम्मल इलाज न मिल पाने की वजह से खास तौर से आवारा पशु आए दिन सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं तो वहीं बिजनौर सदर सीट की बीजेपी विधायिका सूची चौधरी और उनके पति ऐश्वर्य उर्फ़ मौसम चौधरी ने नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के बैनर तले घर के नजदीक बने गोवंश केंद्र पर लंबी बीमारी से जूझ रहे गोवंश को पशु डॉक्टरों की देखरेख में मुकम्मल इलाज करने का बीड़ा उठा लिया है. पिछले दस दिनों से लंपी बीमारी से संक्रमित आवारा पशुओं को वाहनों में लादकर मौसम और उनकी टीम केंद्र पर लेजाकर डॉक्टरों की देखरेख में पशुओं का इलाज कर रहे है, बेज़ुबान पशुओं को देशी जड़ी बूटियों के घोल के जरिए गोवंश के संक्रमित जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है. ताकि शरीर पर संक्रमण ठीक हो सके.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए मां दुर्गा से मांगी मन्नत, बोले- 'जो लोग सत्ता में हैं वो...'
100 से ज्यादा गोंवशों का इलाज किया गया
विधायक के पति ऐश्वर्या उर्फ़ मौसम चौधरी ने मुफ्त में गोवंश मालिकों को 2500 रुपए की पशुओं को मुफ्त में दवा दी है. साथ ही लंपी बीमारी से ग्रसित गोवंशों को क्वारंटाइन भी किया जा रहा है. मौसम की काफी कोशिशों के बावजूद दो गोवंश ने दम ज़रूर तोड़ दिया है लेकिन 100 से ज़्यादा गोवंश को अब तक इलाज के बाद ठीक किया जा चुका हैं. लंपी बीमारी से निजात मिलने के बाद केंद्र पर इलाज के लिए लाए गोवंश को ग्रामीणों के हवाले किया जा रहा है. बिजनौर के डीएम गोवंश केंद्र पर बीमार गोवंश का हालचाल लेने गए थे. लंपी बीमारी से ग्रसित गोवंश की देखभाल और इलाज को देखते हुए डीएम ने सदर विधायक और उनके पति मौसम की दिल से तारीफ की है. साथ ही बिजनोर डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि अन्य जगहों पर भी ऐसे ही गोवंश केंद्र खोलकर पशुओं का इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- UP News: जातिगत जनगणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- हर दस साल में होनी चाहिए, लेकिन...