Bijnor News: मामूली सी बात को लेकर की गई थी BBA के छात्र की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर दो लोगों को भेजा जेल
Bijnor Crime: एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि बीते 23 नवंबर को कृष्णा कॉलेज के गेट पर एक बड़ी सनसनीखेज घटना हुई, जहां दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर बैठे लोगों ने शामिक नामक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) में पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें दिनदहाड़े बीबीए के छात्र की हत्या उसके ही सहपाठी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की. वो भी महज इसलिए कि मृतक शामिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सामने रोहन नाम के छात्र की अक्सर बेइज्जती करता था. इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहन ने अपने साथी यश चौधरी के साथ मिलकर प्री प्लानिंग हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. कई दिन से फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है,
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 23 नवंबर को कृष्णा कॉलेज में बीबीए का छात्र शामिक अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज से पढ़कर घर की और जा रहा था कि कॉलेज की कुछ कदम की दूरी पर बाईक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े शामिक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज से दोनों कातिलों की पहचान रोहन और यश चौधरी के रूप में हुई. पिछले तीन दिनों से पुलिस की कई टीमें दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. हालांकि एसपी ने इसी बीच फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए दोनों पर 25-25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही तमंचा और ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रोहन छात्र ने बताया कि मृतक शामिक अक्सर कॉलेज में छात्र छात्राओं के सामने किसी न किसी बात पर बेज़्ज़ती करता था. इसी बात से क्षुब्ध होकर अपने दोस्त यश चौधरी के साथ मिलकर प्री प्लानिग हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला, हालांकि पुलिस अभी भी कई पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
रोहन और यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 नवंबर को कृष्णा कॉलेज के गेट पर एक बड़ी सनसनीखेज घटना हुई, जहां दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर बैठे लोगों ने शामिक नामक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी यश आपराधिक मनोवृत्ति का था, उसके साथ मिलकर रोहन ने योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया. इनकी गिरफ्तारी के साथ घटना का खुलासा हो गया है. यश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ें:-
MP Politics: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विवाद, जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी को देंगे करारा जवाब