Bijnor News: पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल
BIjnor Encounter: पुलिस और सर्विलांस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए.
Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) में मुखबिर की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने इनामी बावरिया गिरोह के बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशो के पैर में गोली चला दी जिसके बाद 25 हजार के इनामी बदमाश घायल हो गए, हालांकि पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो आरक्षी भी घायल हुए है सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बिजनौर के धामपुर नगीना रोड पर पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो बदमाश चैन लुटेरे है. पुलिस और सर्विलांस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बदमाश बावरिया गिरोह के बदमाश है, जो शामली ज़िले के रहने वाले है.
दोनों बदमाश 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश है जिनके ऊपर अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज है. पकड़े गए बदमाशों के नाम राहुल और विशाल कश्यप है. बदमाशो के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी की कई वारदात कर चुके है जिनकी पुलिस छानबीन करेगी. फिलहाल दोनों बदमाश और दो पुलिस कर्मी घायल अवस्था मे बिजनौर ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं.
मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्चवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना धामपुर जिला बिजनौर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल जिसमें दो व्यक्ति सवार थें, उनको रोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने वाहन नहीं रोका और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गए. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसका पीछा किया. दोनों आरोपियों को गोली लगी है, जो बावरिया गिरोह से सम्बंधित थे और 25 हजार के इनामी बदमाश भी हैं. इस घटना में दो पुलिस वालों को भी चोट आई हैं, समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-