Bijnor News: बिजनौर में छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग लड़की ने पिया तेजाब, जानें- पूरा मामला
UP News: यूपी के बिजनौर में एक 16 वर्षीय दलित लड़की ने छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पी लिया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
![Bijnor News: बिजनौर में छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग लड़की ने पिया तेजाब, जानें- पूरा मामला Bijnor News Hurt by Sexual Harrarsement Dalit minor girl drank acid Bijnor News: बिजनौर में छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग लड़की ने पिया तेजाब, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/bea8c90b0a698e2ff49bf98638ab8a9d1657701262_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेहड़ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय दलित लड़की ने कथित तौर पर छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पी लिया. लड़की की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी (एसएचओ) रेहड़ सुदेशपाल सिंह ने कहा कि एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में पीड़िता के पिता से शिकायत मिली थी.
क्या है पूरा मामला?
शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घटना 6 जुलाई को उस वक्त हुई जब लड़की अपने गांव के पास दूसरे गांव के बाजार से सामान लेकर लौट रही थी. चार व्यक्ति उसके पास आए, उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया. एसएचओ ने कहा, शिकायत के आधार पर आरोपी संजीव, अतुल, लवकुश और भोलू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो अधिनियम की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
एसएचओ ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नाबालिग लड़की की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)