Bijnor News: यूपी के बिजनौर (Bijnor) में PET यानी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान सॉल्वर गैंग का एक सदस्य दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने जा रहा था. परीक्षा केंद्र चेकिंग के दौरान एडमिट कार्ड से फ़ोटो की पहचान न होने की वजह से मौके से दबोच लिया गया. साथ ही जो असल परीक्षार्थी था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित UPSSSC की परीक्षा के तहत पीईटी की परीक्षा में बिजनौर जिले से बीस हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थियों ने फार्म अप्लाई किये थे जिसके तहत दो दिवसीय कॉलेज केंद्रों पर 15 अक्टूबर से परीक्षा अयोजित की गई जिसमें दूसरी पाली के दौरान बिजनौर राजकीय पॉलीटेक्निक में परीक्षा केंद्र के चेकिंग गेट पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की एग्जामिनर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान विशाल कुमार नाम के एडमिट कार्ड पर फ़ोटो मैच नही हो रहा था. सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि वह विवेक राठी के नाम पर जो मेरठ का रहने वाला है उसकी जगह परीक्षा देने जा रहा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सदस्य विशाल जनपद पटना बिहार का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
एसपी प्रदीप कुमार रंजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा 2022 की द्वितीय पाली में बिजनौर के राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय केंद्र पर चेकिंग के दौरान एक ऐसा अभ्यर्थी पकड़ा गया है जो कि दूसरे स्थान पर परीक्षा देने आया था. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विशाल कुमार बताया जो कि पटना बिहार का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह किसी और के स्थान पर परीक्षा देने आया था, जो व्यक्ति परीक्षा दिलवाने लाया था उसको हिरासत में लिया गया है, उसने अपना नाम विवेक राठी बताया है. वहीं तीनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-