Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) में इन दिनों आवारा और पालतू कुत्तों से लोगो का जीना बेहाल हो गया है. ताज़ा तरीन मामला उस वक़्त आया, जब एक छह साल की मासूम बच्ची का पालतू कुत्ते ने कान चबा डाला और शरीर पर कई गहरे जख्म से लहू लुहान कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने कुत्ते की मालकिन और बेटे के खिलाफ थाने में संगीन धाराओ में केस दर्ज कराया है. 


दरअसल, बिजनौर के नूरपुर थाना इलाके के शहीद नगर के रहने वाले धरमसिंह की बेटी नाव्या को 24 जनवरी को स्कूल से घर जाते समय प्रतिबंधित कुत्ते पिटबुल ने हमला कर मासूम बच्ची का कान काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, उसके बाद परिजन मासूम को इलाज कराने के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल मे ले गए. पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर कुत्ते की मालकिन अमरजीत की पत्नी और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. 


पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने आईपीसी की धारा 289 और 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नूरपुर थाना पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस ने इस केस को लेकर कितनी लापरवाही बरती है. अब मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं कुत्ते के मालिक अमरजीत ने कुत्ते को भी छिपा दिया है.


एसपी देहात राम अर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 तारीख को एक नाव्या नाम की लड़की को स्कूल से आते समय अमरजीत के पिटबुल ने काटा था. तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.जल्द ही इसमें विधिक कार्रवाई पूरी करके आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: चाचा शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित