Bijnor News: बिजनौर के इस शख्स ने छोड़ी 80 लाख पैकेज वाली नौकरी, शुरू किया फूलों का कारोबार, अब कमा रहा इतना मुनाफा
UP News: अगरी गांव में रहने वाले वाले अखिलेश चौधरी ने ग्वालियर की अल्कोहल टेक्नॉलोजिस्ट के 80 लाख रुपए के पैकेज से इस्तीफा देकर अपने गांव मे फूलों का कारोबार शुरू किया
Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) में एक शख्स ने भारी भरकम पैकेज की नौकरी छोड़कर अपनी खेती की जमीन पर फूलों का पॉली हाउस (Polly House) लगाकर कारोबार शुरू किया है. जिसमे गन्ने की खेती के मुकाबले फूलों की खेती से कैश पेमेंट के साथ साथ फूलों की डिमांड भी बहुत है.
नौकरी छोड़ शुरू किया फूलों का बिजनेस
अखिलेश चौधरी (Akhilesh Chaudhary) नाम का ये शख्स रंग बिरंगे फूलों की खेती करके दिल्ली से लेकर यूपी और उत्तराखंड में फूलों की महक पैदा कर रहा है और फूलों से सालाना लाखों रुपए का कारोबार भी कर रहा है. बिजनौर के अगरी गांव में रहने वाले वाले अखिलेश चौधरी साल 2016 में ग्वालियर की निजी कम्पनी में अल्कोहल टेक्नॉलोजिस्ट के 80 लाख रुपए के पैकेज से इस्तीफा देकर अपने गांव मे आ गए. हालांकि शुरूआती दौर में अखिलेश ने गन्ने की खेती को चुना लेकिन गन्ने का पेमेंट समय से न होने की वजह से अखिलेश ने अपने खेत की चार एकड़ जमीन में फूलों का पॉली हाउस लगाकर बिजनेस शुरू कर दिया.
अब कमा रहें हैं अच्छा मुनाफा
साथ ही हाल में दो एकड़ जमीन में ओपन फूलों की खेती भी शुरू की है. फूलों की खेती की इन दिनों काफी डिमांड बढ़ी है. घर की सजावट हो या फिर दूल्हा दुल्हन का स्टेज सजना हो या फिर बैंकेट हॉल की डेकोरेशन हो, इन सभी में डिमांड बढ़ने से अखिलेश को सालाना फूलो की खेती से अच्छा मुनाफा हो रहा है. साथ ही अखिलेश फूलो की सप्लाई दिल्ली और आसपास के इलाकों में कर रहे है. गन्ने की खेती के मुकाबले फूलों की खेती में लागत कम लगती है. फूलों की प्रजाति की अगर बात करें तो इनमें जरबेरा, कारनेशन, जिप्सोफिला,डेजी,लिलियम,ग्लोडॉस, को बड़े पैमाने पर उगाया जा रहा है . इन फूलों में सबसे महंगा लिलियम है.