(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bijnor News: हर घर तिरंगा बांटने पर मिली सिर कलम करने की धमकी, पोस्टर देख परिवार में दहशत का माहौल
Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में एक परिवार को तिरंगा बांटने के लिए सिर कलम करने की धमकी मिली है. धमकी पोस्टर चस्पा करके दी गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
UP News: यूपी के बिजनौर के एक परिवार को तिरंगा झंडा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी भरा पोस्टर चस्पा होने से पूरा परिवार दहशत और सदमे में है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने परिवार के घर पर सुरक्षा मुहैया करा दी है. साथ ही अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस की कई टीमें लगा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. दरअसल, बिजनौर जनपद के थाना किरतपुर के बुद्धुपाड़ा इलाके में अरुण कश्यप का परिवार के साथ जीवन यापन करता है. 14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप के परिवार को मकान की मुख्य दीवार पर हाथ से लिखा धमकी भरा पर्चा चिपका मिला. परिवार और इलाके के लोगों ने देखा तो वो भी सन्न रह गए.
पोस्टर में है ISI का जिक्र
अरुण कश्यप के दीवार पर चिपके कागज़ पर अज्ञात ने लिखी है कि "अन्नू तुझे घर घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है. तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा-ISI के साथी. धमकी भरा पत्र देखकर पुलिस के अफसरों के भी होश उड़ गए आनन फानन में अरुण कश्यप के परिवार के घर सुरक्षा मुहैय्या करा दी गई है. साथ ही बिजनौर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. सीओ की अगुवाई में कई पुलिस की टीम लगाकर अन्य लोगों की जांच की जा रही हैं. जो भी तथ्य सामने आएगा प्रभावी तरीके से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पीडीत अरुण कश्यप ने कहा कि उनका परिवार खौफ़ से बेहद दहशत में है. पूरा परिवार छोटे से कमरे में कैद हो गया है. जिस भी अज्ञात ने ऐसी हरकत की हैं वो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होना चाहिए. पीड़ित ने यह भी बताया कि उनका परिवार दहशत के कारण घर से नहीं निकल पा रहा है. एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि थाना किरतपुर में एक व्यक्ति के घर पेन से लिखा हुआ कागज चिपका हुआ मिला मिला है. हर घर तिरंगा बांटने के संबंध में धमकी दी गई थी. इस सूचना पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अधिक मामला पंजीकृत किया गया. जिसके घर यह पत्र चिपका था उसको पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद अन्य लोगों की टीम बनाकर इसकी जांच की जा रही है. जो तथ्य निकलकर आएगा उसके आधार पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: इटावा में मना आजादी का जश्न, दावत-ए-इस्लामी ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा