Bijnor News: बिजनौर में अज्ञात बदमाशों के सुबह तड़के मंदिर के पुजारी की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या करने की वारदात सामने आई है. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मंदिर में डेरा डाल दिया है और बारीकी से अज्ञात हत्यारों की पुलिस तलाश में जुट गई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके के मनोकामना मंदिर का है जहां पर शनिवार सुबह 4 और साढ़े चार बजे के आसपास अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसे और 70 साल के बुजुर्ग पुजारी बेगराम की लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. है. अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर दी है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट के एक्सपर्ट जांच पड़ताल में जुट गए है.


पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की
मनोकामना मंदिर धामपुर शेरकोट के सड़क किनारे एनएच-74 पर स्थित है. मंदिर के पुजारी बेगराम अपनी पत्नी के साथ मंदिर में रहकर मंदिर की सेवा करते थे. एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तड़के करीब 4.30 बजे के आसपास सूचना मिली कि मंदिर के पुजारी पर किसी ने डंडे से वार किया, उनके सिर पर चोट लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बेटे का बड़ा बयान, कहा- हमारे कर्जदार हैं बृजेश सिंह, बताई वजह


UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती