UP News: बिजनौर (Bijnor) में घर से हुए मोबाइल (Mobile) चोरी के शक में युवक को घर से खींचकर पड़ोसियों ने जंगल ले जाकर पेड से बांधकर दिया. यहां युवक को घंटों तक तालिबानी (Taliban) अंदाज में लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. हालत नाजुक देखते हुए पीड़ित युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी दोषियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.


वीडियो वायरल
पिटाई के दर्द से कराह रहा शख्स इरशाद है. युवक बिजनौर के मानियावाला इलाके का रहने वाला है. पेड़ से बांधकर कुछ जल्लाद बेरहम पड़ोसी रिश्तेदार ईरशाद के पैरों के तलवों पर लाठी-डंडो से ताबड़तोड़ वार कर रहे थे. इरशाद चीखता रहा लेकिन जालिम पत्थर दिल पड़ोसियों का जरा भी दिल नहीं पसीजा, भारी भरकम मोटा डंडा पीटते-पीटते टूट गया. लेकिन पड़ोसियों ने इरशाद पर जरा भी तरस नहीं खाया. इसी बीच किसी ने मोबाईल के जरिए पिटाई करने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


Lucknow: यूपी में क्वालिटी एजूकेशन पर सरकार का फोकस, कम शिक्षकों वाले नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई


चीखता रहा इरशाद
गौरतलब है कि पड़ोसियों के घर से मोबाइल चोरी हो गया था. पड़ोसियों को शक था कि घर से मोबाइल इरशाद ने ही चुराया है. कहते हैं कि मार के आगे इंसान अपना गुनाह कबूल कर लेता है लेकिन इरशाद पीटता रहा वो चीख-चीख कर मना करता रहा कि मैं चोर नहीं हूं.


बहरहाल, पुलिस का इस पूरे मामले को लेकर यही कहना है कि पुराना वीडियो है. 8 तारीख की घटना है, चाचा-भतीजे का विवाद था. यहां चोरी की घटना हुई थी. चाचा ने भतीजे पर चोरी का आरोप लगाया था. सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य के खिलाफ जांच पड़ताल कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ