Bijnor News: बिजनौर में दोस्त को उधार दिए पैसे वापस मांगना एक शख्स को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर दिन दहाड़े उस पर तेज धारदार खंजर से इतने वार किए कि उसकी तड़प-तड़प कर जान चली गई. यहीं नहीं वो खून से लथपथ लाश को दुकान में ही बंद करके घर चला गया. घटना के बाद गुस्साएं मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. 


दिल को दहला देने वाली ये घटना बिजनौर के चांदपुर इलाके की है. खबर के मुताबिक यहां रहने वाले अंकित सैनी ने अपने पड़ोसी और दोस्त को कुछ समय पहले उधार में पैसे दिए थे. अंकित ने जब दोस्त से पैसों को वापस देने की मांग की तो मुकेश ने उसे उधार के पैसे देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बुलाया. अंकित जब पैसे लेने दुकान पर पहुंचा तो मुकेश, उसके बेटे वंश और एक अन्य शख्स सचिन ने उसे दुकान में अंदर पकड़कर खींच लिया और उसके गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


दुकान के अंदर दिखा भयावह मंजर


वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी खून से सनी लाश को दुकान में बंद करके घर चला गया. इधर अंकित सैनी जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता सताने लगी. जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. इस बीच आरोपी मुकेश भी पड़ोसी होने के नाते परिवार वालों के साथ घूम-घूमकर अंकित को तलाशने का नाटक रचने लगा ताकि किसी को उस पर शक न हो, लेकिन किसी ने बताया कि उन्होंने अंकित दोपहर के वक्त मुकेश की दुकान पर देखा था. 


गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम


परिजनों ने जब मुकेश से दुकान खोलने को कहा तो वो पहले तो आनाकानी करने लगा, लेकिन जब उससे जबरदस्ती की गई तो उसने दुकान खोली, जिसके बाद अंदर को दिखाई दिया उसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. खून से लथपथ अंकित की लाश जमीन पर पड़ी थी. जिसके बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साएं लोगों ने मुकेश को वहीं दबोच लिया और हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई हैं. परिजनों ने तीनों हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: डिंपल यादव और चाचा शिवपाल के समर्थन में उतरे बीजेपी सांसद निरहुआ, जानिए क्या रखी मांग?