लखनऊः बिजनौर के झालू में तीन दिन पहले हुए रचित हत्याकांड के पांचवें आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई है. मामले में तीन दिन बाद भी पांचवे आरोपी के फरार रहने के कारण मृतक के परिजन और बीजेपी नेता उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर वह एसपी ऑफिस और कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन भी कर रहे थे. जिसके बाद बिजनौर एसपी ने कल ही फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामले में बीजेपी नेताओं ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग तक कर डाली थी. जिसमें देर रात एसपी ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी सहित 5 सिपाहियों पर लापरवाही बरतने पर सस्पेंशन की गाज गिराई थी. जिसके बाद सोमवार को रचित के हत्यारोपी 25 हजार के इनामी आसिफ आब्दी को झालू से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
दिनदहाड़े रचित की हत्या
दरअसल, बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके के झालू के बाजार में तीन दिन पहले दिन दहाड़े एक रचित नाम के युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. रचित के चार हत्यारों को पुलिस ने मौके से उसी दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या का पांचवां आरोपी आसिफ मौके से फरार हो गया था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आसिफ को नहीं पकड़ पा रही थी.
पांचवें आरोपी पर था 25 हजार का इनाम
वहीं लगातार मृतक के परिजनों और बीजेपी नेताओं की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी बिजनौर ने आसिफ पर 25 हजार का इनाम तक घोषित कर डाला था. इतना ही नहीं, बीजेपी नेताओं ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग तक कर डाली थी. वहीं आज दरोगा प्रवेंद्र तोमर ने 25 हजार रुपये के इनामी आसिफ को उसके चाचा के घर से गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक मृतक रचित की क्राइम हिस्ट्री थी. मृतक रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनौर थानों में 6 संगीन मुकदमे दर्ज थे. मृतक के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई भी कर रखी थी. हत्या आरोपियों के खिलाफ रासुका और एनएसए के तहत कार्यवाही भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये
उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी