Bijnor News: पुराने जमाने से चली आ रही कहावत है कि किसी को उधार के पैसा देना दुश्मनी मोल लेने के समान है. ऐसा ही कुछ बिजनौर के रहने वाले उमेश के साथ हुआ, जिसने अपने करीबी को पांच लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब उसने पैसे मांगना शुरू किया तो ये उसे इतना नागवार गुजरा कि आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई तेज कर दी है. 


मृतक मुकेश कुमार बिजनौर के एक गांव में किराना की दुकान चलाता था. रोजाना की तरह 21 मार्च को भी मुकेश अपनी दुकान पर गया था, लेकिन दोपहर को दुकान बंद करने के बाद घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई, जिसके बाद उन्होंने मुकेश को लेकर आसपास के इलाकों में तलाशी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया. काफी तलाशने के बाद भी जब वो कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने थक हारकर थाना बढ़ापुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. 


जंगल से बरामद हुई लाश


पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तभी पुलिस को खबर मिली कि अब्दुल्लापुर कुरैशी के भट्टे के पास जंगल में खून से लथपथ एक लाश औंधे मुंह पड़ी है. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई. लाश जिस तरह से पड़ी हुई थी, उसेस पुलिस को शक हुआ कि किसी ने उसका कत्ल करने के बाद शव को जंगल में छुपाया है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात कातिलों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया. 


पूछताछ के दौरान महज आठ घंटे के भीतर पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा. पुलिस जब मुकेश से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही थी तभी उसके दो साथियों की पुलिस के सामने जुबान लड़खड़ा गई, जिसके बाद पुलिस को उन पर शक हुआ और फिर दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. जानकारी में सामने आया कि भट्टा स्वामी वसीम ने मृतक मुकेश से पांच लाख रुपये उधार ले रखे थे. मुकेश पैसे वापसी के लिए दबाव बना रहा था. जिसकी वजह से वसीम काफी नाराज था.


पैसे देने के बहाने घर पर बुलाया


आरोपी वसीम ने पैसे देने के बहाने मुकेश को अपने घर बुला लिया. इसके बाद वसीम व उसके दो साथियों ने मुकेश के साथ मिलकर खाना खाया और फिर शराब पिलाकर धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. लाश को ठिकाने लगाने के लिए वसीम ने मुकेश की लाश को कार में रखा और तीनों उसे जंगल में फेंक आए. पुलिस के तीनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- Varanasi News: BHU में अनजान वायरस से हड़ंकप, 50 से ज्यादा छात्रों के आंखों की रोशनी गई! परीक्षा रद्द