(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime News: बिजनौर में सास की हत्या के आरोप में बहू समेत दो गिरफ्तार, पुलिस ने किए हैरान करने वाले खुलासे
UP Crime News: बिजनौर पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस आरोपित महिला और हत्या में शामिल उसके पति से पूछताछ कर रही है.
Bijnor Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor) के हल्दौर थाना पुलिस (Haldaur Police Station) ने 55 वर्षीय सास की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या के आरोप में बहू और उसके दूसरे पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमरूनिशा और जाहिद के रूप में हुई.
इस संबंध में बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि 15 जुलाई को हल्दौर थाना पुलिस को एक महिला की हत्या के संबंध में सूचना मिली थी. मामले में जांच करने पर खारी गांव में एक मकान के अंदर से 55 वर्षीय एक महिला का शव मिला, जिसकी गर्दन पर दबाव के निशान था. उन्होंने बताया कि जांच में मृतका की पहचान खारी गांव निवासी जरीना खातून के रूप में हुई.
मृतका और आरोपी बहू में शादी को लेकर था विवाद- एसएसपी
एसएसपी नीरज जादौन ने कहा कि मृतका के बेटे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई. शुरुआती जांच में पता चला कि कमरूनिशा, मृतका जरीना खातून के बेटे हनीफ की पत्नी थी. हनीफ की मौत के बाद आरोपी बहू ने चोरी से दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद शादी के मुद्दे पर जरीना खातून और कमरूनिशा के बीच विवाद था.
आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नीरज जादौन ने कहा कि आरोपी कमरूनिशा ने जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी महिला कमरूनिशा ने पूछताछ में बताया कि उसके पति हनीफ की बीमारी के चलते छह वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. बच्चों के पालन- पोषण के लिए रिश्तेदारों से आर्थिक मदद मिल जाती थी. इसी दौरान वह जाहिद के संपर्क में आई और दोनों ने चोरी से शादी कर ली. कुछ समय बाद पहले पति की मां को शादी के बारे में पता चल गया. जरीना ने कमरूनिशा को सभी जगह बदनाम कर दिया. इसी बात से परेशान होकर जाहिद के साथ मिलकर कमरूनिशा ने जरीना की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल पर बरसे सीएम योगी, लगाए गंभीर आरोप