UP News: गड्डी के ऊपर और नीचे होते थे असली नोट, बिजनौर में जालसाज लोगों को ऐसे लगाते थे चूना, दो गिरफ्तार
Bijnor Crime News: डबल पैसे के लालच में लोग नोट की गड्डी को ऊपर-नीचे देखकर रख लेते. इस दौरान आरोपियों की ठगी का किसी को शक नहीं होता. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
UP News: बिजनौर की स्योहारा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो जालसाज को गिरफ्तार कर ठगी का पर्दाफाश किया. दोनों जालसाज नकली नोट को असली बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान संतोष गिरी और राशिद के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जाली नोट जब्त हुए हैं. थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि बीट पुलिसिंग से गोपनीय जानकारी मिली थी. बताया गया था कि दो लोग नकली नोट को असली बताकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. टीम गठित कर धावा बोलने के लिए कहा गया. आदेश पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. गैस गोदाम के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया.
असली नोट के नाम पर लगाया जाता था चूना
पूछताछ में आरोपियों ने संतोष गिरी और राशिद नाम बताया. तफ्तीश के दौरान पता चला कि दोनों ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. असली नोट के नाम पर नकली नोट लोगों को दिया जाता था. जालसाजों ने लोगों को चूना लगाने की अनोखी तरकीब निकाली थी. लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर असली के बदले नकली नोट देते थे. गड्डी के ऊपर और नीचे 100-100 रुपए का असली नोट होता था. गड्डी के बीच में नकली नोट होते थे.
जालसाजी के आरोप में दो ठग हुए गिरफ्तार
डबल पैसे के लालच में लोग नोट की गड्डी को ऊपर-नीचे देखकर रख लेते. इस दौरान आरोपियों की ठगी का किसी को शक नहीं होता. पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 100 रुपए का 14 असली और 2600 जाली नोट मिला है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ स्योहारा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया. राशिद ने लोगों के साथ ठगी की वारदात को कबूल लिया है. पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी की वारदात में और लोग भी शामिल थे. राशिद ने संतोष, नाजिम और नसीम जैसे सहयोगियों का नाम बताया है.
Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार! SIT की जांच में सामने आई ये बात