Bijnor News: बिजनौर पुलिस को मिली कामयाबी, पुलिसकर्मी की पिटाई कर रायफल छीनकर फरार हुए इनामी बदमाश को दबोचा
UP News: यूपी के बिजनौर में पुलिसकर्मी की पिटाई कर रायफल छीनकर फरार हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने इस घटना का खुलासा किया है.
Bijnor News: यूपी के बिजनौर में पुलिसकर्मी की पिटाई कर रायफल छीनकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस टीम ने 25 हज़ार के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशादेही पर पुलिस ने रायफल को भी बरामद कर लिया है. जबकि उसका दूसरा साथी अभी भी फरार है.
दरअसल, अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी चौक पर कल बीती रात दो बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों की पिटाई कर इंसास रायफल छीन कर फरार हो गए थे. इस घटना में ललित नाम के सिपाही को गंभीर चोट भी आई थी. इस घटना में आज पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब थाना अफजलगढ़ पुलिस, स्वाट टीम और उत्तराखंड की काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हज़ार के इनामी रहमान जोकि थाना काशीपुर का रहने वाला है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लुटी गयी रायफल और घटना में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया है. जबकि इंसास रायफल की मैग्जीन और 20 कारतूस लेकर इसका साथी हैदर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम अभी भी लगी हुई है. आरोपी ने लूटी हुई रायफल को शेरकोट थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छत पर छिपा कर रखा था.
एसपी ने किया घटना का खुलासा
इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया की एक बदमाश रहमान को रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके उपर 25 हज़ार का इनाम भी था. इंसास रायफल को भी बरामद कर लिया है. जबकि दूसरा साथी हैदर की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. बदमाश को पकड़ने के लिए डीआईजी द्वारा 50 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि हैदर को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी रहमान और हैदर आपराधिक प्रवृति के हैं. दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
PM Modi in Uttarakhand: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा