Bijnor Crime. बिजनौर में यूपी पुलिस के एक काम की तारीफ हो रही है. दरअसल, आत्महत्या करने जा रही एक महिला को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचा लिया. फिलहाल महिला निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. इसके आलावा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


सोशल मीडिया पर बिजनौर के प्रगति विहार कॉलोनी के एक घर में महिला के फांसी पर झूलने का एक वीडियो तेजी से हो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. कंट्रोल रूम में आई शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने घर मे फंदे पर झूलती महिला को फंदे से निकालकर परिजनों द्वारा फस्ट एड देने के बाद उसकी जान बचाई. फिलहाल महिला बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. 


Lakhimpuri Kheri News: 3 अक्टूबर को मनाई जाएगी तिकुनिया कांड की बरसी, राकेश टिकैत समेत बड़ी संख्या में किसान होंगे शामिल


दहेज की मांग करता था पति


पुलिस के अफसरों के मुताबिक पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला की जान बचा ली है. पीड़िता की बहन का कहना है कि शादी के बाद से ही पति इनकी बहन के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता था. बिजनौर थाने में आरोपी पति के खिलाफ पति इशांत के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.


पुलिस की सक्रियता से बची जान


एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रुम को ये सूचना मिली थी, कि मोहल्ला प्रगति विहार कोतवाली नगर क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला फांसी के फंदे पर झूल गयी है. इस सूचना पर तत्काल हमारे सिविल लाइन चौकी प्रभारी गौरव चौधरी के साथ पूरी टीम पहुंची. महिला को तुरन्त फंदे से उतारा गया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जहां महिला की जान बच गई. प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि पति पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था. उस दिन भी दोनों लोगों में विवाद हुआ था और महिला फांसी के फंदे पर झूल गयी. पुलिस की सक्रियता से उस महिला की जान बच गई है. जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें


UP Congress President: यूपी में कांग्रेस का नया प्रयोग, प्रदेश अध्यक्ष के साथ काम करेंगे 6 प्रांतीय अध्यक्ष, हुआ नामों का एलान


Hathras News: हाथरस के BCA ऑफिस में 'बाबा' की जिद पर हुई खुदाई में मिली हनुमान की प्रतिमा, अब मंदिर बनाने पर विचार