UP News: बिजनौर (Bijnor) में दिनदहाड़े डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी डॉक्टर के साले है. पति-पत्नी के विवाद में सालों ने बहनोई का अपरहण कर लिया था. सालों ने कार से बहनोई के अपरहण को अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज रही है. स्योहारा पुलिस ने अपरहण में शामिल कार को भी बरामद कर लिया है. इस घटना के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा किया है. इस अजीबों गरीब अपरहण से पर्दा उठने के बाद से परिजनों के होश उड़ गए.


डॉक्टर के अपहरण का मामला
दरअसल, ये मामला है बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ले का है. जहां पर रविवार की सुबह नमाज पढ़ने के लिए निकले डॉक्टर सुहैल का कार सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं अपह्रत डॉक्टर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.


कैसे चला पता?
पुलिस को छानबीन के दौरान कल अपहरण के आरोपी तो मिले थे, लेकिन पुलिस उस समय उन अपरहणकर्ताओं को पहचान नहीं पाई थी. लेकिन पुलिस ने जब घटना की और बारीकी से जांच पड़ताल की तो उनकी नजर सीसीटीवी कैमरा में पड़ी और पुलिस ने जब सीसीटीवी देखा तो पुलिस के होश उड़ गए.


UP Weekly Weather Forecast: यूपी में कहीं पूरे हफ्ते दिखेंगे बादल तो कहीं आसमान रहेगा साफ, बारिश के भी आसार


साले ने किया था अपहरण
इस घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि अपह्रत डॉक्टर सुहैल के दोनों साले ही निकले. पुलिस ने अपहरण के दोनों आरोपियों उजैद और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है. गाड़ी भी बरामद कर ली है. उधर, इस मामले में नामजद और अन्य आरोपियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है. इस घटना को अंजाम देने के पीछे पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है. जिसमें डॉ सुहैल का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी कारण सालों ने अपरहण कर इन्हें सबक सिखाने का काम किया था.


क्या बोले एसपी
उधर इस घटना को लेकर एसपी का कहना है कि डॉक्टर सोहेल का अपनी पत्नी से तलाक को लेकर विवाद चल रहा था. जिस कारण सुहैल के सालों ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों अपहरणकर्ता के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है.


ये भी पढ़ें-


Nainital News: महज 22 साल के उम्र में फतह की आइलैंड चोटी, मां ने ऐसे किया स्वागत, एवरेस्ट है अगला लक्ष्य