Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) जिला रकबे के हिसाब से काफी बड़ा है जिसे लेकर बिजनौर के नए एसपी ने एक ही छत के नीचे इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत कर दी है. बिजनौर में सीओ सिटी की बिल्डिंग में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है. यूपी 112 और चार्ली डेल्टा कंट्रोल रूम को एक ही छत के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है. शुरुआती दौर में पूरे शहर में मुख्य चौराहों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा दिया गया है, ताकि बिजनौर में तीसरी आंख से पुलिस को क्राइम कंट्रोल होने की सूचना कंट्रोल रूम के जरिए पता चल सके. 


बिजनौर में 24 थानों की पुलिस वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरा के साथ जीपीएस भी लगा दिया गया है, ताकि कंट्रोल रूम को आपातकालीन और परेशानी की स्थिति में मदद के लिए अन्य पुलिस मौका ए वारदात पर जा पहुंचे और पुलिस टीम की सुरक्षा कर सके. 


इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई 
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर पुलिस को पीपल फ्रेंडली और रिस्पॉन्सिबल बनाने हेतु इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. आज से इसका शुभारंभ हुआ है, क्योंकि बिजनौर जनपद का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, तो यहां पर चार्ली और डेल्टा दो कन्ट्रोल रुम हुआ करते थें, उनको इंटीग्रेट किया गया है. एक ही कमरे में उनको बिठाया गया है. साथ ही इसका इंटीग्रेशन यूपी 112 आरओआईपी से किया गया है.


एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि अगर कोई भी सूचना यूपी 112 पर आती है तो तत्काल सहायता की आवश्यकता होगी, क्योंकि एक ही कमरे में सभी स्थापित हैं, तुरंत उसमें पुलिस की सहायता मिल जाएगी. जिले की सभी गाड़ियों पर हमने डैशबोर्ड कैमरे लगाए हैं, साथ ही सभी गाड़ियों पर जीपीएस भी लगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग यहां लगे स्क्रीन में मौजूद कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. जो डैशबोर्ड कैमरे लगे हैं उनकी भी लाइव फीड हम यहां पर देख सकते हैं. साथ ही हम ये पता लगा सकते हैं कि हमारी गाड़ी कहां जा रही है, कभी लॉ एंड ऑर्डर में पुलिस कर्मियों पर हमला भी हो जाता है तो उसकी एक एविडेंसियल वैल्यू इस फुटेज के थ्रू हमारे पास रहेगी. अगर कोई महिला पुलिस को रात में फोन करती है और अगर तत्काल उसको सहायता मिल जाती है, तो एक बड़ी घटना होने से बच जाती है. 


यह भी पढ़ें:-


Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा को लेकर एसपी ने श्रद्धालुओं को दिया ये अहम संदेश, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात