UP News: प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के सीएम द्वारा एक बार फिर से पुलिस विभागों को दिशा निर्देश दिए गए. इसी दिशा निर्देश का पालन करते हुए बिजनौर पुलिस (Bijnor Police) अब गांव में क्राइम (Crime) कंट्रोल करने में लग गई है. इसके लिए गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के बीच में उनकी समस्याओं को गांव में ही सुनवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश हो रही है. पुलिस चौपाल का नेतृत्व करने एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह गांव पदमपुर में पहुंचे. वहां के लोगों को एसपी ने महिला मिशन शक्ति की महिलाओं को जानकारी दी.


क्या कर रही है पुलिस
एक बार फिर से पुलिस द्वारा जनता में सुरक्षा व्यवस्था की भावना जगाने के लिए पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर चौपाल लगा रही है. इस दौरान ग्रामीणों को क्राइम के बारे में जानकारी देकर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. किस तरीके से गांव क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल किया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और बेटियों को मिशन शक्ति और प्रदेश सरकार द्वारा 1090 की जानकारी अब पुलिस द्वारा गांव में चौपाल लगाकर दी जा रही है. क्राइम पर पूरी तरीके से कंट्रोल हो सके इसके लिए शासन के आदेश पर बिजनौर जिले की पुलिस अब गांव-गांव में जाकर लोगों को चौपाल के माध्यम से क्राइम को लेकर जागरूक करने में लगी है.


कैसे किया जा रहा है जागरूक
पुलिस किसी भी घटना के होने पर तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना देने की बात पुलिस कर रही है. साथ ही ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत हर गांव के पंचायत घर में मिशन शक्ति कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें महिलाओं को जागरूक करने का काम भी पुलिस करेगी. किसी भी अपराधी के सक्रिय होने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर उसकी गोपनीय रखते हुए उस अपराधी के खिलाफ पुलिस अब कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी. इसी चौपाल को लेकर बिजनौर एसपी सिटी के नेतृत्व में गांव-गांव घर-घर जनता चौपाल का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.


क्या बोले एसपी
एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने इस कार्यक्रम को लेकर बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार व शासन की मंशा अनुसार गांव-गांव में जाकर चौपाल लगा रही है. इस दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ग्रामीणों और महिलाओं को पुलिस जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पदमपुर के ग्रामीणों को जागरूक कर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए यहां पर चौपाल लगाई गई है. साथ ही जिले के अलग-अलग गांव में लगातार चौपाल लगाकर महिलाओं और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ-गाजियाबाद एमएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों के बड़े दावे


Bareilly News: बीजेपी की तारीफ करना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, मोहल्ले के लोगों ने कर दिया जानलेवा हमला