Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर हुई तोड़फोड़ और जलाई चादर, अब पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
बिजनौर (Bijnor) जनपद के शेरकोट (Sherkot) थाना क्षेत्र में जलाल शाह की मजार (Jalal Shah Mazar) और भूरे शाह (Bhure Shah Mazar) की मजार पर तोड़फोड़ और चादर जलाने का मामला सामने आया है.
![Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर हुई तोड़फोड़ और जलाई चादर, अब पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा Bijnor prevented in Sherkot PS Jalal Shah and Bhure Shah Mazar burning several chadar atmosphere amid the Kanwar Yatra Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर हुई तोड़फोड़ और जलाई चादर, अब पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/c5598ddf44682213f789a0ac54966d911658712345_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बिजनौर (Bijnor) जनपद के शेरकोट (Sherkot) थाना क्षेत्र में जलाल शाह (Jalal Shah Mazar) और भूरे शाह की मजार पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि रविवार को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास से इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस पूरी घटना को बाद की गई कार्रवाई की जानकारी यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दी.
एडीजी ने बताया, "आज बिजनौर के अंतर्गत थाना शेरकोट में पुलिस को शाम पांच बजे सूचना मिली कि दो लोगों ने जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की है. उन्होंने कुछ चादर जलाई है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. तभी सूचना मिली कि उसी थाना क्षेत्र के भूरे शाह की मजार पर भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई है."
दो गिरफ्तार
प्रशांत कुमार ने बताया, "भूरे शाह पुलिस पहुंची और दो लोगों को वहां से हिरासत में लिया गया. इनका नात कमाल और आदिल है, ये दोनों सगे भाई हैं. सूचना ये भी थी कि धार्मिक ग्रंथों को क्षति पहुंचाई गई है. धर्मगुरुओं के सामने जांच की गई तो पाया गया कि धार्मिक ग्रंथों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है."
उन्होंने कहा, "अभियुक्तों ने बताया कि शेरकोट कस्बे में 11:30 बजे कुतुब शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की थी, जो संज्ञान में नहीं आई. घटना दर्शाती है कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. सभी फील्ड अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)