Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल गांव की गरीब नाबालिग युवती को दबंग मुखिया ने अपने भतीजे के साथ मिलकर रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला और इतना ही नहीं गैंगरेप पीड़िता को अज्ञात बाइक से टक्कर मरवा कर नहर में गिराने की भी आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि अब पुलिस नहर में गिरी युवती की गोताखोरों के जरिए तलाश करा रही है. साथ ही पुलिस सड़क हादसा या कत्ल की साजिश को लेकर दोनों पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल में जुट गए हैं.


दरअसल, बिजनौर के माहपुर शाहकोट इलाके में रहने वाली महिला ने अचानक तबीयत खराब होने पर अपनी छोटी बहन को मायके से ससुराल देखभाल के लिए बुलाया था. इसी दौरान महिला और उसकी छोटी बहन बकरियों का चारा लाने के लिए जंगल गई थी, कुछ दूरी पर उसकी बहन जंगल से चारा इकट्ठा कर रही थी कि इसी दौरान गांव के ही ग्राम प्रधान दलजीत और उसके भतीजा यादराम ने जबरन युवती को जंगल में दबोच लिया और फिर दोनों ने बारी-बारी से रेप किया.


क्या है पूरा मामला?
पीड़िता की बहन ने बताया कि पीड़ित नाबालिग युवती ने अपने साथ हुए रेप की सूचना परिवार को दी. पीड़ित परिजन जब थाने शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एक न सुनी और पीड़िता थाने के कई दिन तक चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस का जरा भी दिल नहीं पसीजा. बिजनौर कोर्ट के आदेश पर 8 फरवरी 2023 को ग्राम प्रधान उसके भतीजे के खिलाफ शेरकोट थाने में पॉक्सो एक्ट सहित 376 का केस दर्ज हुआ. केस दर्ज होने के बाद ग्राम प्रधान और उसका भतीजा खुले आम घूम रहा है. इसी के चलते नाबालिग रेप पीड़िता अपने जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर मेडिकल परीक्षण कराकर घर वापस लौट रही थी कि इसी दौरान परमावाला नहर पुल की रेलिंग के पास एक अज्ञात बाइक ने साइड मार दी, जिसकी वजह से बाइक पर बैठी नाबालिग युवती उछलकर नीचे नहर में जा गिरी.


पीड़ित के परिजनों का साफ तौर से कहना है कि दबंग प्रधान और उसका भतीजा मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा था. इधर नहर में गिरने के बाद पुलिस के अफसरों ने डॉग स्क्वायड और 23 वी बटालियन पीएसी के जवान नहर में युवती की तलाश में लगा दिए हैं, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है.


एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि यहां पर नहर में एक महिला के गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद लड़की के जीजा ने बताया कि वह लौट रहा था तो पुलिया पर किसी वाहन के आने पर वह असंतुलित हो गया और गलत साइड चला गया. इसी असंतुलित होने के झटके से उसकी साली, जहां से रेलिंग टूटी है वहां से नीचे गिर गई. उसने शोर मचाया लेकिन जो लोग यहां मौजूद थे उनको तैरना नहीं आता था, इसलिए उसको तत्काल सहायता नहीं मिल पाई . हम गोताखोरों की सहायता से बॉडी की तलाश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश