UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी से गठबंधन में दो लोकसभा सीट मिलने के बाद आरएलडी (RLD) प्रत्याशी अब बीजेपी (BJP) नेताओं के द्वार पर जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के द्वार पर पहुंचकर आरएलडी प्रत्याशी चुनावी नैया पार लगाने की गुहार लगा रहे हैं. बीजेपी के नेता भी गठबंधन में शामिल सहयोगियों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. आरएलडी और बीजेपी के साथ आ जाने से दोनों दलों को बड़ी ताकत मिली है. बिजनौर के आरएलडी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी विधायक चंदन चौहान हस्तिनापुर विधानसभा की मवाना नगर पालिका में आरओ प्लांट पर बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे.
बीजेपी नेताओं से जिताने की गुहार लगा रहे रालोद प्रत्याशी
लोकसभा का टिकट मिलने के बाद चंदन चौहान का हस्तिनापुर विधानसभा में पहला दौरा था. बीजेपी नेताओं ने गठबंधन प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया. राज्य मंत्री दिनेश खटीक, बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने चंदन चौहान को पटका पहनाकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ाने का भरोसा भी दिया. आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान का बीजेपी के हस्तिनापुर मंडल अध्यक्षों से परिचय भी कराया गया. चंदन चौहान ने कहा कि पूरी ताकत लगा दीजिए. आपका प्यार मेरी नैया पार लगाएगा. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद चंदन चौहान परिचय सम्मेलन में पहुंचे. आरएलडी के परिचय सम्मेलन में बीजेपी नेताओं ने भी शिरकत की.
मंत्री दिनेश खटीक बोले, भांजा आया है, भात में वोट दे देना
आरएलडी के परिचय सम्मेलन में बीजेपी नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया. यूपी के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने चंदन चौहान को भांजा बताया. उन्होंने कहा कि इलाके का भांजा आया है. भांजे को भात देना है. इसलिए भात में वोट दे देना. उन्होंने कहा कि भारी मतों से बिजनौर लोकसभा की पांचों विधानसभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देना. बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने भी चंदन चौहान को जिताने की अपील की. बीजेपी नेताओं के बाद आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ को बोलने का मौका मिला. संचालन आरएलडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी ने किया.
चंदन चौहान तीन पीढ़ियों की बात कहकर हो गए भावुक
परिचय सम्मेलन में बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान तीन पीढ़ियों की बात कहकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि फूल तो ध्यान में है नल भी ध्यान में रखना. अति उत्साह में मत आना. जीत के लिए पूरी ताकत लगा देना. दावेदारों को दरकिनार कर प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर चंदन चौहान ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का विश्वास बताया. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी का मुझपर विश्वास और तीन पीढ़ियों का संबंध काम आया है. तीन पीढ़ियों की बात कहकर बिजनौर प्रत्याशी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पिता की खोई विरासत पाने का मौका मिला है. धन्यवाद करने के लिए भी शब्द नहीं हैं.
आरएलडी- बीजेपी प्रत्याशी का घराना राजनीतिक रहा है
मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा का हिस्सा है. मीरापुर से विधायक और आरएलडी बीजेपी प्रत्याशी चंदन चौहान का घराना राजनीतिक रहा है. उनके दादा बाबू नारायण सिंह यूपी के उपमुख्यमंत्री रहे हैं. पिता संजय चौहान भी बिजनौर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चंदन चौहान को आरएलडी बीजेपी गठबंधन ने बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.