Bijnor News: बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नोटिस जारी करते हुए यह बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. बिजनौर डीएम की तरफ से यह सूचना आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है. जिलाधिकारी बिजनौर की तरफ से आई सूचना के मुताबिक दिनांक 26 दिसंबर से कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. ठंड बढ़ने के कारण जिला अधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश.


बिजनौर में ठंडक बढ़ने के के कारण जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद में संचालित होने वाले आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्ड के स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि 28 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव के द्वारा दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.


यूपी में ठंड का प्रकोप जारी


यूपी (Uttar Pradesh) में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही घने कोहरे से भी जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. यही वजह है कि राज्य में हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत देश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है. 


जानें- कैसा है मौसम का मिजाज


इसी के साथ अगर शनिवार के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस देखा गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. दरअसल, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने लखनऊ समेत पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ा दी है. बर्फीली हवाओं से लोग कांपने को मजबूर हैं. वहीं सुबह के वक्त कोहरे से हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. साथ ही सुबह-शाम घने कोहरे के बाद लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विज्ञान के मुताबिक अभी कुछ दिनों शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.