बिजनौर: काम में लापरवाही और मनमानी को लेकर एसपी ने महिला थाने में काफी समय से तैनात उप निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता को निलंबित कर दिया है. थाने में तैनात मीनाक्षी गुप्ता के खिलाफ पुलिस को काफी शिकायतें मिल रहीं थीं. इन शिकायतों को लेकर एसपी के निर्देश पर सीओ चांदपुर ने सभी शिकायतों की जांच कर उप निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता के सभी कार्यों की जानकारी लिखित में दी थी. जिसके बाद एसपी ने मीनाक्षी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


मीनाक्षी गुप्ता निलंबित
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार लापरवाही बरतने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इसी मामले को लेकर काम में लापरवाही बरतना और मनमानी ढंग से काम करने के मामले में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक महिला मीनाक्षी गुप्ता को निलंबित किया गया है.


की गई कार्रवाई
मीनाक्षी गुप्ता के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं. इन सभी शिकायतों को ध्यान में रखकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इन सभी शिकायतों की जांच चांदपुर सीओ शुभ सूचित को सौंपी थी. जांच सही पाए जाने पर एसपी ने कार्रवाई महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता के खिलाफ की है.


जांच में सही पाए गए तथ्य
कार्रवाई को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता की तरफ से लगातार मनमाने ढंग से लापरवाही तरीके से काम को किया जा रहा था. जांच कराने पर पता चला कि जो भी तथ्य सामने निकल कर आए हैं वो सत्य हैं. इसके आधार पर मीनाक्षी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:



टाटा 407 का टायर फटने से यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 4 की मौत एक घायल