बिजनौर: घर के बंद कमरे में तीन लाशें मिली, पति-पत्नी समेत बेटे की धारदार हथियार से हत्या
UP News: बिजनौर में एक घर के बंद कमरे में तीन लाशें मिली हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.
![बिजनौर: घर के बंद कमरे में तीन लाशें मिली, पति-पत्नी समेत बेटे की धारदार हथियार से हत्या Bijnor Triple murder creates panic area elderly couple and young son killed police investigating ann बिजनौर: घर के बंद कमरे में तीन लाशें मिली, पति-पत्नी समेत बेटे की धारदार हथियार से हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/cec77476bd241d303ac08f79553ccb4c1731235227524856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijnor Murder News: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश की बाते करती है, लेकिन सरकार के दावे केवल कागजों तक ही सीमित है. जमीनी हकीकत पर आज भी अपराधियों का पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ऐसे ही खबर यूपी के बिजनौर की है. जहां एक घर के बंद कमरे में तीन लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात क़ातिलों ने बड़ी ही बेरहमी से पति-पत्नी व जवान बेटे की धारदार हथियार से क़त्ल की वारदात को अंजाम देकर क़ातिल आसानी से घर की दीवार फांदकर फरार हो गए. पुलिस के अफसरों ने गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.
बिजनौर कोतवाली शहर के ख़लीफ़ा कॉलोनी में आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मकान के अंदर सहन में कुछ बॉडीईस पड़ी हुई है. सूचना मिलते है एसपी सहित तमाम फोर्स मकान के अंदर दाखिल हुई तो उनके भी होश उड़ गए. क्योंकि क़ातिलों ने बड़ी ही बेरहमी से बुजुर्ग दम्पति व उसके जवान बेटे की धारदार हथियार से क़त्ल किया है. एसपी सहित कई जांच एजेंसी अज्ञात क़ातिलों की तलाश में जुट गए है. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है. इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
एसपी अभिषेक का दावा है कि जल्द अज्ञात क़ातिल को बेनकाब किया जाएगा.गौरतलब है कि मंसूर नाम का बुजुर्ग कबाड़ी का काम करता था, टूटे फूटे मकान में रहकर अपनी व बच्चो का पेट पाल रहा था. पुलिस अभी तक इस नतीजे पर नही पहुंची है कि क़त्ल क्यों किसलिए किया गया है. लेकिन मृतक के परिवार वालो के कहने पर कुछ लोगों को हिरासत में जरूर लिया गया है.एक घर मे तीन लाश मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस के अफसर कई पहलुओं से गहनता से जांच पड़ताल में जुट गए है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)