Bijnor: दो बदमाशों ने छीनी पुलिस की राइफल, सिपाहियों को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Bijnor News: बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ के भूतपुरी रोड पर देर रात ड्यूटी के दौरान ड्यूटी दे रहे सिपाही ललित व होमगार्ड भीम सिंह से अज्ञात दो बदमाशों द्वारा राइफल छीनने का मामला प्रकाश में आया है.
UP News: सोशल मीडिया पर दो बदमाशों द्वारा पुलिस से राइफल छीनने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में पुलिस द्वारा वायरलेस पर मैसेज दिया जा रहा है कि जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ के भूतपुरी में बदमाशों द्वारा बट मारकर पुलिस से राइफल छीन ली गई है. तत्काल प्रभाव से वहां पर पुलिस पहुंचे ऐसा ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अभी मीडिया को कुछ भी बता नहीं रहे हैं.
बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ के भूतपुरी रोड पर देर रात ड्यूटी के दौरान ड्यूटी दे रहे सिपाही ललित व होमगार्ड भीम सिंह से अज्ञात दो बदमाशों द्वारा राइफल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. इस वायरल वीडियो में बदमाशों द्वारा पुलिस के सर पर राइफल से बट मारकर राइफल छीनने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने कही ये बात
वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि बदमाश पुलिस को किस तरीके से जमीन पर गिरा गिरा कर पीट रहे हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस पिट रही है. इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस वायरल वीडियो के साथ एक पुलिस का ऑडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस द्वारा वायरलेस के माध्यम से पुलिस को सूचित किया जा रहा है कि इस तरह की घटना भूतपूरी में हुई है.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ के खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज
जिसमें बदमाश द्वारा पुलिस पर राइफल बट मारकर राइफल छीना जा रहा है. पता चला है कि इस घटना में सिपाही ललित गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर इस प्रकरण को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि प्रकरण उनके संज्ञान में है. पूरे मामले की छानबीन कराई जा रही है. जल्द ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिख कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार बदमाशों की तलाश में एसपी ग्रामीण की देखरेख में चार टीमें गठित कर दी हैं.
यह भी पढ़ें-
Bike Price: सस्ते में ये मोटरसाइकिल खरीदने का आखिरी मौका, कुछ दिन देर की तो चुकानी होगी ज्यादा कीमत