Bijnor Murder: यूपी के बिजनौर (Bijnor) में जमीन को लेकर चाचा ने अपने नौजवान भतीजे की लाठी-डंडों से पीट पीटकर जान ले ली. चाचा ने पहले उसे बेरहमी से पीटा और फिर सड़क किनारे बिजली के खंबे से बांधकर पूरे गांव वालों के सामने बेइज्जत किया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही का भी आरोप लगाया. आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये घटना बिजनौर के अहमदपुर जलाल इलाके की है, जहां 31 मार्च को जमीन के विवाद को लेकर अशोक नाम शख्स ने अपने भतीजे निर्मल को पहले लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, इसके बाद चाचा ने युवक को गांव में सड़क किनारे बिजली के खंभे से रात भर बांधकर रखा, जिससे उसकी हालत और भी खराब हो गई. परिजनों ने किसी तरह बेहद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
एसपी धर्म सिंह मार्चल ने कहा कि 31 मार्च की रात को चाचा-भतीजे में मारपीट की सूचना डायल 112 को मिली. जिसके तहत घायल युवक निर्मल को सीएससी में भर्ती कराया, हालत नाजुक देखते हुए उसे बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हे समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की विदिक कार्रवाई में जुट गई है.
एसपी ने कहा घायल युवक को पहले इलाज के लिए धामपुर अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया, लेकिन अगले दिन उसकी फिर से तबीयत बिगड़ गई, फिर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.