Bijnor Flood: पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में नदियां पूरे उफान पर बह रही हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से हालात बेहद खराब बने हुए हैं. बिजनौर के भी कई गांव बाढ़ की चपेट में है. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. इस बीच बिजनौर में कोटावाली नदी के तेज धार में एक यूपी रोडवेज की बस फंस गई. उस वक्त इस बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे. पानी लहरों के बीच बस के फंस जाने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 


बिजनौर के थाना मंडावली के कोटवाली नदी का जलस्तर भी इन दिनों बढ़ गया है. जिसकी वजह से ये नदी पूरे उफान पर हैं. इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही यूपी रोडवेज की बस इस नदी की चपेट में आ गई, बस ड्राइवर को लगा कि वो इस धारा को पार कर लेगा. पानी के आगे उसकी एक न चली और बीच मझदार में जाकर ये बस फंस गई, इसके बाद बस में बैठे यात्रियों ने जान बचाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. बस को पलटने से बचाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 



यात्रियों में मची चीख पुकार


इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बस बीच धारा में फंसी हुई है और पुलिस के ऊपर से जेसीबी की मदद से बस को पलटने से बचाने की कोशिश की जा रही है. पुल के ऊपर से जेसीबी की मदद से रस्सी को नीचे फेंका गया और उसके सहारे यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस बस में करीब 24 यात्री सवार थे. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है. बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. 


इन दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में तमाम नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, वहीं नदी किनारे के तमाम इलाकों में बाढ़ हैं. यूपी के 13 जिलों में करीब 385 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इनमें बिजनौर, शामली, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद जैसे जनपद शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें- Uttarakashi: बड़कोट में आधी रात को मौत बनकर बरसी बारिश, चश्मदीदों ने बताया कैसे था खौफनाक मंजर?