Bijnor News: देश भर में आज रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजनौर के जाने-माने ऐतिहासिक कालिका माता के मंदिर में लाखों श्रद्धालु मत्था टेककर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं. पूरे भारत में हिंदू धर्म के लोग वर्ष में एक बार अष्टमी और रामनवमी (Ramnavami) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
मंदिर में भक्तों की भीड़
भगवान राम (Lord Ram) को आदर्श पुरुष माना जाता है. पौराणिक कथाओं और कहानियों को खंगालें तो यही सीख मिलती है कि एक पुरुष का चरित्र भगवान राम की तरह होना चाहिए. इस दिन श्रद्धालु भगवान राम के लिए व्रत रखते हैं और उन्हें याद करते हैं. रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का समापन होता है. यही वजह है कि आज सुबह से ही बिजनौर से सटे श्री महाकालेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.
पुजारी ने क्या बताया
मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि, कालिका मंदिर के नाम से मशहूर यह मंदिर 200 साल पुराना है. मान्यता है कि यहां सभी श्रद्धालुओं की मुराद पूरी होती है और कोई भी खाली हाथ नहीं जाता. सुबह से ही रामनवमी चैती आटे का मेला लगता है. लाखों श्रद्धालु मंदिर में आकर प्रसाद चढ़ाते हैं.
मनोकामना पूरी होती है
कालिका माता मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है माता रानी उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती हैं. आज नवमी के दिन यहां भक्तों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं. ये सभी अपनी मनोकामना लेकर यहां आते हैं.